BCCI has said India’s tour of Australia can go on as per schedule if T20 World Cup happens in Australia from October 18, 2020. India are slated to play T20I, ODI and Test series Down Under starting December.A BCCI official said India will not tour Australia for T20Is if T20 World Cup is postponed.
हाल ही में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने समर सीजन का शेड्यूल जारी किया था, जिसमें टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 से 17 अक्टूबर के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है, इसी सीरीज को लेकर बीसीसीआइ ने कहा है कि अगर टी20 वर्ल्ड कप स्थगित होता है तो फिर इस सीरीज का कोई मतलब नहीं है।
#INDvsAUS #T20ISeries #T2OWC2020